24 C
Lucknow
Saturday, October 25, 2025

हवाई फायर करने से मना किया तो दबंगों ने घर में घुसकर पीटा परिवार, महिला समेत कई घायल

Must read

मोहम्मदाबाद क्षेत्र के बैरम नगर गांव में दिवाली की रात हुआ विवाद, ईंटों से हमले के बाद पीड़ित ने कोतवाली में दी शिकायत

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के चौकी मदनपुर अंतर्गत आने वाले बैरम नगर गांव में दिवाली की रात उस वक्त हंगामा मच गया जब कुछ युवकों को हवाई फायर (fire in the air) करने से रोकना पीड़ित परिवार को भारी पड़ गया। दबंग पड़ोसियों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि घर में घुसकर पूरे परिवार को ईंटों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।

पीड़ित आसाराम पुत्र नेक राम निवासी बैरम नगर ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत के अनुसार घटना 20 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे की है। आसाराम ने बताया कि दिवाली के अवसर पर गांव के ही कुछ लोग हवाई फायर कर रहे थे। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे नाराज़ हो गए और गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुस आए।

आरोप है कि रणवीर सिंह, रामचंद्र पुत्र व्यमोर सिंह, अभय प्रताप पुत्र रामचंद्र सिंह, रजनीश पुत्र राजवीर सिंह, और नरेंद्र सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासीगढ़ उपरोक्त ने मिलकर हमला किया। दबंगों ने ईंटों से वार कर पीड़ित परिवार को घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित की पत्नी सुमन देवी, शिव पुत्र कुलदीप सिंह, तथा अंजू पुत्री सरवन सिंह को गंभीर चोटें आईं। घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह को सौंपी गई है। जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article