हड़ताल पर बैठे चिकित्सक, SSP ने मांगी माफी – दो सिपाही सस्पेंड
इटावा: उत्तर प्रदेश के Etawah में बीती रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब SSP की मां की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दबाव में पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से तैनात डॉक्टर और एक फार्मासिस्ट को जबरन उठा लिया। डॉक्टर के विरोध करने पर पुलिस ने मोबाइल छीन लिया, धक्का-मुक्की की और लॉकअप में डालने की धमकी दी।
इस घटना से आक्रोशित चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ तत्काल हड़ताल पर बैठ गए और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सीएमओ ने घटना को बेहद गंभीर मानते हुए कहा कि “इमरजेंसी वार्ड से डॉक्टर को जबरन ले जाना सरकारी कार्य में बाधा और संगीन अपराध है।”
मामला बढ़ता देख SSP ने खुद सामने आकर माफी मांगी और आश्वासन दिया कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। वहीं, दबाव बढ़ने पर दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इस घटना ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।