मोहम्मदाबाद | ग्राम पट्टी प्रधुमन निवासी किसान राम सिंह शाक्य के साथ खेत में काम करते समय हुई मामूली कहासुनी ने सोमवार को हिंसक रूप ले लिया। राम सिंह ने मोहम्मदाबाद थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पिपरगांव निवासी मानवेन्द्र पुत्र टारजन ने अपनी भैंस खेत में घुसने की बात को लेकर पहले गाली-गलौज की, फिर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
प्रार्थी के अनुसार, वह खेत में कार्य कर रहे थे तभी मानवेन्द्र की भैंस उनकी फसल को नुकसान पहुंचाते हुए खेत में घुस आई। जब राम सिंह ने भैंस को भगाने और बात समझाने की कोशिश की तो मानवेन्द्र आगबबूला हो गया और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर राम सिंह की बेटियां प्रिया और सुधा मौके पर पहुंचीं और पिता को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तभी मानवेन्द्र के साथ चार अज्ञात युवक और लाठी-डंडे लेकर वहां आ धमके। इन सभी ने मिलकर किसान और उसकी बेटियों को बेरहमी से पीटा।
हमले में दोनों बेटियों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस ने राम सिंह शाक्य की तहरीर के आधार पर मानवेन्द्र व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।