छह दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपित अब भी फरार
कंपिल: थाना क्षेत्र के कदरदादपुर सराय गांव में नल पर शराब पीने (drinking alcohol) से मना करने पर दबंग ने युवक (young man) को गोली मार दी। घटना को छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे स्वजनों में आक्रोश है। गांव निवासी मोहम्मद शेर का बेटा मोहम्मद समीर 19 अगस्त की रात करीब साढ़े 11 बजे घर से बाहर लघुशंका के लिए निकला था। उसी दौरान घर के बाहर लगे नल पर गांव का ही रवि शाक्य शराब पी रहा था।
समीर ने उसे नल पर शराब न पीने के लिए मना किया। इसी बात से नाराज होकर रवि ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली समीर की कोहनी में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। समीर के शोर मचाने पर रवि जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घायल को तत्काल सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
समीर के पिता ने घटना के अगले दिन ही थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस मामले को टालती रही। रविवार को पुलिस ने आरोपित रवि शाक्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। बावजूद इसके एक सप्ताह बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी कपिल चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।