बेटी के साथ भी की गई हाथापाई, पीड़ित ने दी तहरीर
मोहम्मदाबाद: जनपद के मोहम्मदाबाद थाना (Mohammadabad police station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पट्टी खुर्द में जमीन (land) के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच गंभीर विवाद हो गया। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपने हिस्से की ज़मीन जोतने से रोका, तो भाई और भाभी ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसकी बेटी के साथ भी मारपीट की।
पीड़ित राजेश कुमार पुत्र श्रीकृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:45 बजे उसका भाई अवनीश कुमार उर्फ योगेंद्र और उसकी पत्नी संध्या ट्रैक्टर लेकर खेत में आ धमके और जबरन उस ज़मीन को जोत दिया, जो आपसी बंटवारे में राजेश के हिस्से में आ चुकी है।
जब राजेश ने विरोध किया और उन्हें ऐसा करने से रोका, तो अवनीश ने उसे गंदी गालियां दीं। इतना ही नहीं, जब राजेश ने आपत्ति जताई तो उक्त दोनों ने राजेश व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की, जिससे दोनों को शारीरिक चोटें आई हैं।
पीड़ित राजेश ने इस पूरी घटना की लिखित तहरीर कोतवाली मोहम्मदाबाद में दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा है। हल्का इंचार्ज को मौके पर भेज दिया गया है और जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से साफ है कि परिवार के अंदर भी संपत्ति विवाद किस कदर उग्र रूप ले सकता है। जहां एक ओर कानूनी रूप से ज़मीन का बंटवारा हो चुका था, वहीं जबरन कब्जा और मारपीट जैसे मामले शांति भंग का कारण बन रहे हैं।