34 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

प्रेमी से मिलने पत्नी को रोका, तो 150 रुपए में ऑनलाइन मंगाया जहर, दही में मिलाकर खिलाया

Must read

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिला में प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी (wife) शशि ने वेबसाइट से 150 रुपए में जहर (poison) मंगाया। दही में मिलाकर पति सुनील को खिला दिया। तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे ठीक करके घर भेज दिया। फिर अगले दिन खिचड़ी में जहर मिलाकर खिला दिया और पति की मौत हो गई। घरवालों ने गर्मी में डायरिया से हुई मौत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया।

मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस से शिकायत करके बताया कि बहू का चाल–चलन ठीक नहीं है। उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है। एक पड़ोसी आकर घंटों–घंटों बैठा रहता है। इस शिकायत पर जांच करने पुलिस घर गई। कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई। फिर पुलिस ने शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला कि वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में थी। इसी वजह से ही हत्या की। आज दोनों जेल गए हैं।

सीओ ने बताया कि, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पति की हत्या में जेल भेजी युवती नौ वर्ष के बेटे और छह वर्ष की बेटी की मां है, जबकि उसका प्रेमी भी शादीशुदा है, लेकिन पत्नी छोड़कर मायके चली गई।

हत्यारिन पत्नी शशि ने पूछताछ में बताया, टूंडला में उलाऊ गांव का रहने वाले 32 वर्षीय सुनील कुमार से उसकी शादी 11 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। उनके नौ वर्ष का बेटा और छह वर्ष की बेटी है। शशि का गांव के ही उम्र में पांच वर्ष छोटे यादवेंद्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पति को जब शक हुआ तो रास्ते का कांटा बनने लगा। इस पर दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। यादवेंद्र ने ऑनलाइन चार पुड़िया सल्फास मंगाकर उसे दाहि में खिलाया तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे ठीक करके घर भेज दिया। फिर अगले दिन खिचड़ी में जहर मिलाकर खिला दिया और पति की मौत हो गई।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article