24 C
Lucknow
Wednesday, November 12, 2025

व्हीलचेयर पर गूंजे चौके-छक्के, दिव्यांग क्रिकेटरों ने दिखाई अदम्य ऊर्जा

Must read

वाराणसी में हुई रोमांचक प्रतियोगिता, शहरी टीम ने जीता मुकाबला, प्रदीप राजभर बने मैन ऑफ द मैच

वाराणसी: उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (Uttar Pradesh Disabled Cricket Association) संत नारायण पुनर्वास संस्थान Varanasi एवं रोटी बैंक वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में सांसद दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वाराणसी ग्रामीण दिव्यांग क्रिकेट टीम और वाराणसी शहरी दिव्यांग क्रिकेट टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर शहरी टीम के कप्तान महेश प्रताप ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

शहरी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए। टीम की ओर से प्रदीप राजभर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए। वहीं ग्रामीण टीम की ओर से विकास ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी ग्रामीण दिव्यांग टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी। ग्रामीण टीम के सुबोध राय ने एक छक्के और चार चौकों की मदद से 35 रन का योगदान दिया। शहरी टीम के कप्तान महेश प्रताप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदीप राजभर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उत्तम ओझा ने घोषणा की कि जल्द ही वाराणसी में दिव्य मेगा ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 5000 दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांगजनों के स्वावलंबन और आत्मविश्वास को नई दिशा मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. डी. बी. मिश्रा और विशिष्ट अतिथि राकेश पांडेय उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम संयोजक सुधांशु सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार तिवारी, अनिल शास्त्री और प्रदीप सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उत्तम ओझा द्वारा किया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article