14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

पश्चिम बंगाल में BLO जाकिर हुसैन का दिल का दौरा पड़ने से गई जान

Must read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम निवासी जाकिर हुसैन नामक एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (BLO) की डिजिटलीकरण के लिए SIR (विशेष कार्य सूचना) के काम के दबाव के कारण हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मुर्शिदाबाद के दीघा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जाकिर हुसैन, जो खारग्राम के बूथ संख्या 14 के बीएलओ थे, को कल रात एसआईआर (विशेष कार्य सूचना) फॉर्म अपलोड करते समय दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक के बेटे, इस्मादुल हुसैन ने बताया कि उनके पिता पिछले तीन हफ्तों से काम के दबाव की शिकायत कर रहे थे और उन्हें भरे हुए एसआईआर फॉर्म अपलोड करने में समस्या आ रही थी, जो वह रात में करते थे। एक अलग मामले में, दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित मगराहाट ब्लॉक के एक बीएलओ, बासुदेव प्रमाणिक, गुरुवार शाम एसआईआर फॉर्म बांटते समय बीमार पड़ गए। उन्हें डायमंड हार्बर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article