28 C
Lucknow
Tuesday, October 7, 2025

श्री रामलीला के मंच पर साहित्यिक पहल का स्वागत, भव्य कवि सम्मेलन

Must read

कवियों को प्रश्रय देकर महात्मा तुलसीदास की परंपरा को संरक्षण देने की जरूरत: डा.शिव ओम अंबर

स्वागत/फर्रुखाबाद: ऐतिहासिक श्री रामलीला (Shri Ramlila) मंडल एवं प्रमुख साहित्यिक संस्था अभिव्यंजना के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती भवन के विशाल प्रांगण में श्री राम काव्योत्सव का भव्य आयोजन राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉक्टर शिव ओम अंबर की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने समाज में साहित्य की भूमिका और आध्यात्मिक आयोजन के उपरांत साहित्यक आयोजन कराने की संत मुरारी बापू द्वारा स्थापित परंपरा का निर्वाह करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि कवियों को प्रश्रय देकर महात्मा तुलसीदास की परंपरा को जीवंत बनाए रखें।

श्री रामलीला मंडल के बैनर पे रामलीला के बाद हुआ प्रथम साहित्यिक आयोजन रहा । सभी लोगों ने पहले की सराहना की और भविष्य में इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष कराने की बात कही। श्री रामलीला मंडल की पदाधिकारी व वरिष्ठ कवित्री श्रीमती प्रीति पवन तिवारी एडवोकेट के संयोजन में तथा युवा कवि वैभव सोमवंशी के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर डा. शिव ओम अंबर, नलिन श्रीवास्तव, बृज किशोर सिंह किशोर, महेश पाल सिंह उपकारी,डा.कृष्णकांत अक्षर, राजेश हजेला, उत्कर्ष अग्निहोत्री,कवि एवं पत्रकार उपकार मणि उपकार, उदीयमान प्रतिभा कु.वैशाली ,प्रीति पवन तिवारी , स्मृति अग्निहोत्री, राज गौरव पांडेय,दीप संस्था अध्यक्ष निमिष टंडन, ने काव्यपाठ किया।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह राजावत संस्कार भारती के अध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, अभी बनाना के संबंध में भूपेंद्र प्रताप सिंह, व्यापारी नेता संजय गर्ग, समाजसेवी कृष्ण कन्हैया सक्सेना, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ,सुभाष अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, रोहित शर्मा, नारायण दत्त दत्त द्विवेदी, हिंदू रक्षा मंच के अध्यक्ष आचार्य विवेकानंद, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बबिता पाठक, भारत विकास परिषद के आलोक रायजादा, पुरुषोत्तम शुक्ला, अनिल सिंह , अशोक मिश्रा अनुराग अग्रवाल डॉक्टर संदीप चतुर्वेदी, अनुराग पाण्डेय,समेत बड़ी संख्या में साहित्यिक सुधीन मौजूद रहे। श्री राम विविध कला केंद्र के संस्थापक विजय दुबे मटर लाल ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व रामलीला मंडल के मंत्री बड़े सक्सेना ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article