शमशाबाद / फर्रुखाबाद। नगर में सोमवार को निर्धारित साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापार मंडल के कई प्रयास अब तक असफल साबित हुए हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारी, लगातार एलान्समेंट और जनजागरूकता अभियान चलाकर बंदी को सफल बनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुछ दुकानदारों की मनमानी के आगे ये प्रयास बेअसर हो गए।
हर सोमवार नगर में साप्ताहिक बंदी घोषित है, बावजूद इसके कई दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकानें खोल लेते हैं। इससे बंदी का उद्देश्य ही विफल हो रहा है और अन्य दुकानदारों में आक्रोश पनप रहा है, जिन्हें यह लगता है कि नियम का पालन न करने वालों को प्रशासन का मौन समर्थन प्राप्त है।स्थिति ये हो गई है कि अब स्थानीय दुकानदारों और मजदूरी करने वाले युवाओं का व्यापार मंडल से भरोसा उठता जा रहा है।
उन्होंने तय किया है कि जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे, जिसमें साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू करवाने और लापरवाह दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शामिल होगी।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी संजय गंगवार ने भी निराशा जताते हुए कहा, जब तक उच्चाधिकारियों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक साप्ताहिक बंदी को पूरी तरह लागू कर पाना संभव नहीं है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि बंदी के दिन दुकानें खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि अन्य दुकानदारों को भी सबक मिल सके।
स्थानीय व्यापारी समाज का कहना है कि यदि बंदी पर समान रूप से अमल नहीं होता, तो इससे न केवल प्रतिस्पर्धा में असमानता आती है बल्कि नियमों की अहमियत भी खत्म हो जाती है। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है।