लखनऊ। सूबे में रविवार को तेज धूप के साथ तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच गया, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही मौसम करवट लेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे हल्की ठंडक महसूस हो सकती है।
मौसम विभाग ने होली वाले दिन यानी 13 और 14 मार्च को बारिश की भविष्यवाणी की है। ऐसे में होली खेलने वालों को बारिश के चलते परेशानी हो सकती है।
मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद होली मनाने की योजना बना रहे लोगों को अब बदलते मौसम का ध्यान रखना होगा।