सुबह से ही छाए रहे काले बादल, शहर में झमाझम बरसे मेघ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह से ही मौसम ने करवट ली और काले बादलों की गर्जना के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश ने दस्तक दी। लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिली, ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।
सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे धूप गायब रही और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जैसे ही बारिश की बौछारें शुरू हुईं, लोग गर्मी से राहत की सांस लेते नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बारिश का आनंद लिया, वहीं कई जगहों पर लोग छतों और गलियों में भीगते दिखे।
हजरतगंज, गोमती नगर, आलमबाग, इंदिरा नगर, अलीगंज और चारबाग समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी भरने की स्थिति भी कुछ जगहों पर बनी, लेकिन लोगों के चेहरों पर गर्मी से राहत की खुशी साफ झलकती रही।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिमी मानसून सक्रिय है और आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आ सकती है।
बारिश से जहां शहरवासियों को राहत मिली है, वहीं यह किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। धान की रोपाई के लिए जरूरी पानी अब खेतों को मिलने लगा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में भी खुशी का माहौल है।
तेज बारिश, ठंडी हवाएं और भीगे मौसम के साथ लखनऊ का मिजाज पूरी तरह बदल गया है — और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।