28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

‘दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे…’, बीजेपी की जीत पर बोले PM मोदी

Must read

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है और आम आदमी पार्टी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस जीत के लिए दिल्लीवासियों का आभार जताया है।

‘विकास जीता, सुशासन जीता’

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता।।। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन। आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।’

‘यह अहंकार और अराजकता की हार है’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है। यह अहंकार और अराजकता की हार है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।’

‘आप-दा मुक्त दिल्ली’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ”आप-दा’ मुक्त दिल्ली! आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड विजय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। प्रत्येक बूथ पर अथक परिश्रम करने वाले भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं और प्रदेश नेतृत्व को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’

‘इस शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जबरदस्त विजय प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व और बीजेपी की नीतियों के प्रति विश्वास की जीत है। इस देश की जनता का भरोसा पीएम मोदी की विश्वसनीयता और भाजपा की सुशासन और विकास की राजनीति में है।’

उन्होंने कहा, ‘इस शानदार जीत के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।’

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article