गैरिया गांव में राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया पौधरोपण
सरकार हरियाली के लिए कटिबद्ध, जनता से आगे आने की अपील
पौधारोपण कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल
रामसनेहीघाट, बाराबंकी: तहसील क्षेत्र के गैरिया गांव में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) ने पौधारोपण कर जनता को जागरूक किया और कहा कि “वृक्ष मानव की धरोहर हैं, हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाएं।”
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि हर नागरिक को आगे आकर अधिकाधिक पौधे लगाने चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, महामंत्री मनोज सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह समेत कई पदाधिकारी, ग्राम प्रधान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।