फर्रुखाबाद। नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम में नए नवीन खुले डॉक्टर अमूल्य गंगवार के क्लीनिक पर मुक्त चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें कानपुर के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार द्विवेदी ने मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करके आवश्यक परामर्श दिया। डॉक्टर द्विवेदी ने कैंसर से बचने के उपाय भी मरीज को बच्चा बताएं और प्राथमिक लक्षण स्पष्ट होते ही तुरंत चेकअप कराने की सलाह दी।
बताते चलें कि दो द्विवेदी लगातार 10 वर्षों तक मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में कानपुर महानगर में सेवाएं दे रहे हैं।
इस मौके पर डॉ ऋषि बाजपेई डॉक्टर अमूल्य गंगवार डॉक्टर जनार्दन ,गंगवार का डा.राहुल गंगवार ,तुषार सक्सेना, जेपी पाल, कृष्णा दुबे सहयोगी के रूप में मौजूद रहे और जनरल मरीजों का चेकअप करके उन्हें चिकित्सालय परामर्श दिया वह आवश्यकता और उपलब्धता के आधार पर दवाओं का वितरण भी किया।
डा.अमूल्य गंगवार ने आए हुए सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भविष्य में भी सहयोग करते रहने की अपील की।