रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र इलाके के सब्जी मंडी (vegetable market) में जलभराव की भारी समस्या (Waterlogging problem) बनी हुई है और इसी समस्या के कारण गंभीर हादसे को जन्म दिया। यहां पर बीते मंगलवार को मंडी में भारी बारिश के बाद पानी भर गया। इस अकारण सड़क पर ढके हुए लोहे के जाल पानी में डूबने से दिखाई नहीं दे रहे थे। तभी एक बच्चा उसी लोहे के जाल में फंस गया और पैर जाल के बीच बुरी तरह अटक गया।
इस कारण बचा बुरी तरह से बचाव के लिए मदद मांग रहा था तभी स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे की मदद के लिए प्रयास शुरू किए, लेकिन उसका फंसा हुआ पैर जाल से निकालना मुश्किल हो रहा था। मौके पर मौजूद कुछ दुकानदारों और राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
इस मामले की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के पैर को सुरक्षित निकालने के लिए जाल के एक हिस्से को काटा गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के पैर को जाल से निकाला गया और उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
लोगों का कहना है कि सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, जिससे न केवल आवागमन में दिक्कत होती है, बल्कि इस तरह के हादसे भी सामने आते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी क्षेत्र में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।