नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। नगर पंचायत नवाबगंज के अंतर्गत आने वाला ग्राम जोगपुर आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है, जिस पर चलना ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की मुसीबत बन गया है। सड़क पर जगह-जगह जलभराव और गंदगी फैली हुई है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि यह स्थिति कोई नई नहीं है, बल्कि वर्षों से चली आ रही है। बावजूद इसके नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव से कस्बा नवाबगंज मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन रास्ता इतना खराब है कि उन्हें मजबूरी में तीन किलोमीटर का चक्कर काटकर कस्बे में आना-जाना पड़ता है।
बच्चों ने छोड़ा स्कूल, शिक्षिका को करनी पड़ रही मशक्कत
प्राथमिक विद्यालय जोगपुर की शिक्षिका प्रतिभा कौशल ने बताया कि खराब रास्ते के कारण नवाबगंज से आने वाले लगभग आठ बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। उन्होंने खुद को भी प्रतिदिन तीन किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलकर विद्यालय पहुंचना पड़ता है।
कई बार हुई शिकायतें, सिर्फ आश्वासन ही मिले
ग्रामीणों ने कई बार नगर पंचायत में लिखित और मौखिक शिकायतें कीं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल पाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत उसी मार्ग से प्रतिदिन कार्यालय जाते हैं, फिर भी उन्हें गांव की हालत दिखाई नहीं देती।
अध्यक्ष ने फिर दिया आश्वासन
जब इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जोगपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा आश्वासन वे पहले भी कई बार सुन चुके हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि हालात दिन-ब-दिन और भी बदतर होते जा रहे हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क को प्राथमिकता पर मरम्मत कराया जाए ताकि छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आमजन को राहत मिल सके।