29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

गंगा रामगंगा का जलस्तर बढ़ा, लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में खतरा

Must read

कंपिल बदायूं मार्ग पर पुलिया कटने का संकट

फर्रुखाबाद: सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर (Water level) 137.25 मीटर पर स्थिर रहा, लेकिन लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का दबाव खतरनाक स्तर पर पहुंचता जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुताबिक नरौरा बांध से 3,05,041 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। इसी तरह रामगंगा (Ramganga) नदी का जलस्तर 25 सेंटीमीटर बढ़कर चेतावनी बिंदु 1236.60 मीटर पर पहुंच गया है।

खो हरेली स्थित रामनगर बैराज से भी 29,671 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है।बढ़ते जलस्तर का असर अब सड़कों और आवागमन पर भी दिखने लगा है। कंपिल बदायूं मार्ग पर पुलिया तेज बहाव से कटने लगी है, जिससे यातायात पर संकट गहराता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का कुछ हिस्सा पानी में बह गया है और यदि जलस्तर और बढ़ा तो मार्ग पूरी तरह बंद हो सकता है।

प्रशासन ने बाढ़ संभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन और सिंचाई विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है, जबकि बिजली विभाग को भी सतर्क किया गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article