20 अगस्त तक भुगतान न हुआ तो उग्र होगा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का आंदोलन
फर्रुखाबाद: आउटसोर्सिंग कर्मचारी यूनियन (Outsourcing Employees Union) के जिला अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए चेतावनी (Warning) दी है कि यदि 20 अगस्त तक आउटसोर्सिंग एडिट इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
त्रिवेदी ने बताया कि कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित रूप से डीआईओएस कार्यालय में जमा होने के बाद कंपनी को भेजी जाती है, इसके बावजूद भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि डीआईओएस की जिम्मेदारी है कि कर्मचारियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि यदि तय समय सीमा तक भुगतान नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने इसे कर्मचारियों के जीवनयापन पर गंभीर असर डालने वाला मामला बताया और चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन उग्र रूप लेगा।


