शमशाबाद/ फर्रुखाबाद: गोकशी (cow slaughter) के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त (Wanted accused) को शमसाबाद पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव इस्लामनगर निवासी नन्हें पुत्र अली दराज पिछले कई दिनों से गोकशी मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके आधार पर जैतपुर तिराहे से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि 28 जून को शमसाबाद क्षेत्र के गांव समेंचीपुर चितार में गोकशी की घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर थाना शमसाबाद के दरोगा प्रशांत कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। जांच में सामने आया कि गांव समेंचीपुर निवासी शकील और बाके, तथा इस्लामनगर निवासी वसीम, इब्राहिम और नन्हें इस गोकशी कांड में शामिल थे।
दरोगा प्रशांत कुमार ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शमसाबाद में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की कार्रवाई में पहले ही शकील, वसीम और इब्राहिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि नन्हें फरार चल रहा था।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नन्हें को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।