फर्रुखाबाद/शमशाबाद: लगातार बारिश और जलभराव (waterlogging) ने मंगलवार को शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज खरेटा में एक बड़ा हादसा कर दिया। यहां जलभराव के कारण कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में दबकर गृहस्वामी सतीश चंद्र पुत्र बाबूराम गंभीर रूप से घायल (injured) हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सतीश चंद्र दीवार के पास बैठे थे। अचानक दीवार गिरने से वे मलबे के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला।
गंभीर रूप से घायल सतीश चंद्र को तुरंत नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश से कई मकानों की दीवारें कमजोर हो गई हैं और जलभराव के चलते हादसों का खतरा बढ़ गया है।


