फर्रुखाबाद: व्यापारिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला व्यापार बंधु की बैठक (Vyapar Bandhu meeting) आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
बैठक में सबसे पहले बिना नंबर के ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालन का मुद्दा सामने आया। इस पर सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के 23 निर्धारित रूटों पर ही ई रिक्शा संचालन की अनुमति दी जाए। बिना रजिस्ट्रेशन और नाबालिग चालकों द्वारा ई-रिक्शा संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही ई-रिक्शा का उपयोग माल ढुलाई के लिए न किया जाए और इस संबंध में अभियान चलाकर सख्त इन्फोर्समेंट कार्रवाई की जाए।
व्यापारियों ने शहर में पार्किंग की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया, जिस पर सीडीओ ने आश्वासन दिया कि लाल सराय में निर्माणाधीन बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल का कार्य शीघ्र पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त असिस्टेंट कमिश्नर लेबर को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए और खाद्य सुरक्षा विभाग को आगामी त्योहारों को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), नगर मजिस्ट्रेट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्रम विभाग, नगर निकाय प्रतिनिधि और जिले के प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशासन व्यापारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है, लेकिन कानून व्यवस्था और जनहित को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापार और जनता दोनों के हित में संतुलित निर्णय लिए जाएंगे।