अमृतपुर/फर्रूखाबाद: थाना राजेपुर (Police Station Rajepur) क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे बसे एक गांव में विलुप्त प्राय हो चुके गिद्ध की प्रजाति का एक पक्षी ग्रामीणों (bird villagers) ने देखा, जिसको देखकर मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई, सूचना पाते ही मौके परवन विभाग ने झाल लगाकर गिद्ध को पकड़ा, उसके चोटिल होने के चलते उपचार भी कराया गया।
बताया जा रहा है कि राजेपुर के गांव कड़क्का मौलागंज कब्रिस्तान में रविवार शाम को अचानक एक गिद्ध ग्रामीणों ने देखा।इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग टीम को दी।कुछ ही देर में वन विभाग टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा मोहित शर्मा लोकेश लवानिया वनरक्षक ने कब्रिस्तान में चारों तरफ जाल लगा दिया। दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन कर गिद्ध को काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा।
वन दरोगा मोहित शर्मा ने बताया कि गिद्ध को एक सुरक्षित जगह पर जंगल में छोड़ा जाएगा। वही कुछ चोटिल होने के वजह से गिद्ध को इलाज भी दिया जाएगा। और वन विभाग की टीम पक्षी को लेकर मौके से चली गई।