वोटर लिस्ट पुनरीक्षण में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई — 115 बीएलओ पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

0
12

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने 115 बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश जारी किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान में इन बीएलओ ने निर्धारित समय सीमा में घर-घर जाकर सत्यापन, नये वोटर जोड़ने और पुराने हटाने जैसे कार्यों में गंभीर लापरवाही की। कई स्थानों पर रिपोर्ट अधूरी पाई गई और कई ने फर्जी सत्यापन भी किया था।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

निर्वाचन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब प्रत्येक क्षेत्र की रिपोर्ट दोबारा जांची जा रही है। लापरवाही करने वाले बीएलओ पर एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी है। डीएम ने यह भी कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए सभी संबंधित कर्मचारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here