23.2 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

‘अभिव्यक्ति’ की कवि गोष्ठी में गूंजे कविता के स्वर, नवांकुरों को मिला सृजन का मंच

Must read

वरिष्ठ व युवा रचनाकारों की सहभागिता से काव्य-संध्या हुई सरस

फर्रुखाबाद। नगर में साहित्यिक चेतना को जागृत करने और सृजनशीलता को मंच देने के उद्देश्य से कार्यरत साहित्यिक संस्था ‘अभिव्यक्ति’ द्वारा काव्य जागरण गोष्ठी श्रृंखला का तीसरा आयोजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन संस्था के संरक्षक एवं वरिष्ठ ग़ज़लकार नलिन श्रीवास्तव के श्याम नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार राम शंकर अवस्थी ‘अबोध’ ने की, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष ऊंचाई प्रदान की।

गोष्ठी में निमिष टंडन, वैभव सोमवंशी, उपकार मणि ‘उपकार’, तथा नलिन श्रीवास्तव ने अपनी सशक्त एवं संवेदनशील रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्था के संरक्षक नलिन श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अभिव्यक्ति संस्था की यह श्रृंखला उन नवोदित रचनाकारों को मंच देने के लिए शुरू की गई है, जिन्हें अक्सर गोष्ठियों में स्थान नहीं मिल पाता।

इस श्रृंखला की विशेषता यह है कि प्रत्येक गोष्ठी में दो नए युवा रचनाकारों और दो वरिष्ठ रचनाकारों को आमंत्रित किया जाता है, जबकि दो स्थायी रचनाकार हर बार सहभागी रहते हैं।

गोष्ठी की समीक्षा के दौरान कविता की संवेदना, भाषा और अभिव्यक्ति पर भी संवाद हुआ, जिससे युवा कवियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य केवल कविता पाठ नहीं, बल्कि रचनात्मक विमर्श को भी बढ़ावा देना है।

अभिव्यक्ति संस्था का यह प्रयास नगर की साहित्यिक गतिविधियों में नया प्राण फूंक रहा है और रचनात्मक युवाओं के लिए एक सशक्त मंच उपलब्ध करा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article