15 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

श्रद्धा रानी स्मृति संस्थान के समारोह में गूंजे कविता के स्वर, समाजसेवी सम्मानित

Must read

फर्रुखाबाद: राधा रानी स्मृति संस्थान (Shraddha Rani Smriti Sansthan) वार्षिक काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवियों व साहित्यकारकारों (social workers and writers) को सम्मानित किया गया तथा में प्रमुख रचनाकारों ने काव्यपाठ करके कार्यक्रम को सफल बनाया। संस्था के संरक्षक विनय अग्रवाल के सेनापति स्थित निवास पर इस अत्यंत आत्मीय कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष संजय गर्ग, श्याम जी अग्रवाल, विवेक अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती आशा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर के किया।

मौके पर इस वर्ष का श्रद्धा रानी गर्ग स्मृति सम्मान वरिष्ठ कवियत्री प्रीति पवन तिवारी एडवोकेट को तथा सावित्री देवी अग्रवाल स्मृति सम्मान वरिष्ठ कवि व ज्योतिष विद कृष्णकांत त्रिपाठी अक्षर को दिया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सम्मान से राकेश सारस्वत को विभूषित किया गया। इस मौके पर अपने संक्षिप्त संबोधन में संरक्षक विनय अग्रवाल ने कहा कि जीव कभी मरता नहीं सिर्फ शरीर मारा करते हैं इसलिए श्रद्धा रानी आज भी हम लोगों को सूक्ष्म रूप में प्रेरणा दे रहीं हैं उसका ही मूर्त रूप यह आयोजन है।

उनकी ही प्रेरणा से संजय गर्ग ने संस्था की स्थापना की और उनकी स्मृतियों को अमर कर दिया। उन्होंने मौजूद सभी लोगों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सुश्री स्मृति अग्निहोत्री, वरिष्ठ गीतकार डॉक्टर गरिमा पांडेय, कृष्णकांत त्रिपाठी अक्षर, श्रीमती प्रीति पवन तिवारी एडवोकेट, युवा कवि एवं मंच संचालक वैभव सोमवंशी सुभग ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता अक्षर जीने की व संचालन वैभव सोमवंशी सुभग ने किया।

इस मौके पर इस मौके पर श्रीमती आशा अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सदानंद शुक्ला, राजू गौतम, प्रमोद गुप्ता, सनी साध,श्वेता दुबे, अखिलेश अग्निहोत्री, रोहित शर्मा, महेशपाल सिंह उपकारी , श्रीमती इंदिरा पांडेय, मीरा सिंह ,चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला, शालिनी अग्रवाल,रुचि अग्रवाल, नेहा, रेखा मिश्रा,अजय पुरवार , अतुल शंकर दुबे, रचित अग्रवाल, राघव दत्त मिश्रा, सौरभ शुक्ला, आदेश तिवारी, सर्वेश अग्रवाल,भाजपा नेता भास्कर दत्त द्विवेदी, विमलेश मिश्रा, मुकेश, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article