जहानगंज। गुरुवार एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब 30 वर्षीय रश्मि, पत्नी मधुराज भदौरिया ने अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रश्मि की शादी लगभग पांच वर्ष पहले हुई थी और उनका चार वर्षीय बेटा अर्थव था। घटना के समय बच्चा कमरे में बेड पर लेटा हुआ था, जबकि रश्मि ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था।परिवार और पड़ोसियों के अनुसार, रश्मि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित थीं और इलाज चल रहा था। बावजूद इसके, उनके मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें किसी भी बीमारी की जानकारी नहीं दी गई थी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पति मधुराज भदौरिया ने गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने गेट तोड़कर अंदर जाकर यह भयानक दृश्य देखा।
रश्मि के पिता, सरदार सिंह राठौर ने थाना में दावा किया कि उनकी बेटी को मारकर फंदे पर लटकाया गया है। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की और कहा कि उन्हें इस तरह की किसी मानसिक बीमारी की जानकारी नहीं थी। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने पति मधुराज भदौरिया को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।मौके पर थाना अध्यक्ष राजेश राय, उपनिरीक्षक कुंवर वीर सिंह और 112 पुलिस की टीम तुरंत पहुंची। पुलिस ने पूरे घर का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए आसपास के लोगों से बयान लिए हैं और यह पता लगाने में जुटी है कि आत्महत्या के पीछे असल कारण क्या था। राजेपुर टप्पा मंडल में यह घटना पूरे इलाके में शोक और हैरानी का विषय बनी हुई है।






