फर्रुखाबाद। कम्पिल थाना क्षेत्र के अर्जुन नगला गांव में रविवार शाम खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अर्जुन नगला गांव निवासी ओमपाल (20) और धर्मपाल (22) पुत्र अशर्फीलाल का गांव के ही अर्जुन और मंगूलाल से खेत की जुताई को लेकर विवाद हो गया था। बातों-बातों में कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई।
झगड़े में ओमपाल और धर्मपाल को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कायमगंज भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में दोनों का इलाज जारी है।
सोमवार सुबह घायलों के भाई आलोक ने बताया कि खेत के विवाद में अर्जुन, मंगूलाल और उनके साथियों ने उनके भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। आलोक ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी है।
कायमगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच खेत के स्वामित्व और सीमांकन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


