– विद्यार्थियों की रचनात्मकता ने मोहा मन, कला व विज्ञान प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र
फर्रुखाबाद: गायत्री इंटरनेशनल स्कूल (Gayatri International School) में गुरुवार को शिक्षा और सृजनशीलता का संगम देखने को मिला, जब जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने विद्यालय की प्रथम एस्ट्रोनॉमी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय में सजी “विज़न आर्ट गैलरी” प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल, निदेशक देवांश अग्रवाल, उपनिदेशिका प्राची अग्रवाल, प्रधानाचार्य एम. ए. सिद्दीकी, एकेडमिक प्रमुख आभा पटेल, अनिल भदौरिया तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
विद्यालय में आयोजित कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान की सांस्कृतिक झांकियों को बारीकी से सजाया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनीं। हिंदी विभाग द्वारा हिंदू धर्म के प्रचलित ‘16 संस्कारों’ का सजीव प्रदर्शन किया गया, जबकि अंग्रेजी विभाग ने ‘स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स’, ‘हैरी पॉटर एंड हिज़ फ्रेंड’ तथा ‘द ऑटोबायोग्राफी ऑफ हेलेन केलर’ पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं।
गणित और विज्ञान विभाग द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडलों ने भी सबका ध्यान खींचा। विद्यार्थियों की प्रतिभा और परिश्रम की झलक हर प्रस्तुति में दिखाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य एम. ए. सिद्दीकी ने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करते हैं।


