रॉयल जे जे आर होटल में हुआ कार्यक्रम, कई सामाजिक एवं धार्मिक हस्तियों ने की सहभागिता
फर्रुखाबाद: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) का 61वां स्थापना दिवस (foundation day) सोमवार को रॉयल जे जे आर होटल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर व जिले की अनेक जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं और परिषद के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. उमेश पालीवाल, डॉ. अनिल प्रताप सिंह और अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं विभाग संयोजक अभिषेक, जिला अध्यक्ष मुकेश बाथम, जिला संयोजक सुदीप, सहसंयोजक रोहन मिश्रा, नितिन राजपूत, विभाग संगठन मंत्री ऋषभ, योगेंद्र, श्रवण, अनुज, नयन, आशुतोष और अंकित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संगठन की उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज की एकता, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और राष्ट्रीय हित में सक्रिय योगदान की अपील की। स्थापना दिवस के अवसर पर होटल परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। समारोह के अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने सामाजिक और धार्मिक समरसता बनाए रखने का संदेश दिया।