12 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

विशाल मिश्रा के डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ की भावुक शुरुआत, रिलीज हुआ पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’

Must read

 

सिंगर-कंपोजर विशाल मिश्रा ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’ रिलीज कर दिया है। इस गाने के साथ विशाल ने अपने म्यूजिकल करियर के एक बेहद निजी और भावनात्मक अध्याय की शुरुआत की है, जो सीधे दिल को छूता है।

‘क्या बताऊं तुझे’ एक ऐसा गीत है, जिसमें बेचैनी, अकेलापन और अनकहे जज्बातों की गहराई साफ झलकती है। विशाल ने उन भावनाओं को संगीत के जरिए आवाज दी है, जिन्हें अक्सर लोग महसूस तो करते हैं, लेकिन शब्दों में बयां नहीं कर पाते।

इस गाने को एल्बम का पहला ट्रैक बनाए जाने के पीछे भी एक खास वजह है। विशाल के मुताबिक, यह गीत उनकी जिंदगी के उस दौर से निकला है, जब पिछले दो साल तन्हाई, बेचैनी और खामोश दर्द से भरे रहे। उनके लिए यही वह एहसास था, जिसे सबसे पहले बाहर आना जरूरी था।

विशाल मिश्रा ने बताया कि ‘पागलपन’ उनके लिए सिर्फ एक एल्बम नहीं, बल्कि आत्मा से निकली भावनाओं का संग्रह है। उन्होंने कहा कि यह एल्बम ईश्वर और उनके फैंस के आशीर्वाद का नतीजा है, जिन्होंने हर मुश्किल दौर में उनका साथ दिया।

सिंगर के अनुसार, ‘पागलपन’ उन सभी लोगों को समर्पित है जो गहराई से महसूस करते हैं, चुपचाप संघर्ष करते हैं और कई बार सही वक्त पर अपने प्यार या दर्द को शब्द नहीं दे पाते। ‘क्या बताऊं तुझे’ ऐसे ही तमाम जज्बातों की आवाज है।

म्यूजिक के लिहाज से यह गाना एल्बम की इमोशनल दुनिया की झलक दिखाता है। सादगी भरे बोल, दिल छू लेने वाली धुन और विशाल की भावनात्मक आवाज इस गाने को खास बनाती है।

खास बात यह है कि ‘पागलपन’ एक इंटरनेशनल एल्बम है, जिसमें भारतीय भावनाओं की गहरी छाप देखने को मिलेगी। इस एल्बम को भूषण कुमार के साथ मिलकर कल्पना किया गया है।

इस प्रोजेक्ट में दुनिया भर के कलाकारों, अलग-अलग साउंड्स और संस्कृतियों को एक साथ लाया गया है, ताकि एक ऐसा म्यूजिकल अनुभव तैयार किया जा सके जो सीमाओं से परे हो और हर दिल से जुड़ सके।

विशाल मिश्रा का मानना है कि संगीत भाषा और सरहदों से ऊपर होता है, और ‘पागलपन’ उसी सोच का विस्तार है। यह एल्बम भावनाओं की उस दुनिया में ले जाता है, जहां हर श्रोता खुद को कहीं न कहीं जुड़ा हुआ पाएगा।

बता दें कि ‘क्या बताऊं तुझे’ सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जबकि इसका म्यूजिक वीडियो टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव तौर पर रिलीज किया गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं और अब एल्बम के बाकी ट्रैक्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article