विस 2027 को लेकर क्षेत्र में गर्माने लगी राजनीति, सपा व भाजपा में ज्यादा हलचल

0
14

फर्रुखाबाद। त्योहार के समाप्त होते ही राजनीतिक माने लगी है त्योहार पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से खासतौर से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले लोगों ने चर्चा रहने और अपने समर्थकों से राय मशविरा करना भी करना शुरू कर दिया है।
कभी-कभी कांग्रेस में रहकर राजनीति करने वाले और लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के विधायक और राज्य मंत्री रहे नरेंद्र सिंह यादव ने दिवाली के उपरांत अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के नवाबगंज में लगवा कर समाज सेवा का कार्य किया। उनके इस समाज सेवा के कार्य में अगुवाई करते ही अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और समझा जाने लगा कि अमृतपुर विधानसभा से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी करने वाले में श्री यादव अग्रणी रहेंगे। अभी हाल में ही भाई दूज के पर्व पर सपा मुखिया के चित्र पर तिलक कर भाई भी मानने वाली पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत का नाम भी इन दिनों राजनीतिक हल्कों में काफी तेजी से लिया जा रहा है ।उनके बारे में भोजपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से टिकट की दावेदारी का चर्चा हो रही है। उनका कहना है उनका कहना है कि पार्टी का टिकट देगी तो कितना अवश्य लड़ेंगी लेकिन जहां तक दावेदारी की बात है तो यह समर्थक तय करेंगे। समर्थकों की इच्छा के बिना कुछ भी करने वाली नहीं हैं। उधर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और अमृतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके डॉक्टर जितेंद्र यादव ने क्षेत्र के उखरा में रामलीला का शुभारंभ करते हुए कुछ ऐसे संकेत दिए कि वह एक बार फिर चुनावी तैयारी में लग गए हैं। उखरा में समर्थन द्वारा श्री यादव का भाव स्वागत किया गया और उनके समर्थ कौन है पूरी जानकारी के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया उसे महसूस हो रहा है कि 2027 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों ने पेशबंदी करना शुरू कर दी है। डा .यादव का कहना है कि पार्टी से मिले हर निर्देश का पालन किया जाएगा।
उधर भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर विभिन्न आयोजन करके केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने में जुटी हुई है जिसके चलते बिना नाम के ही चुनावी तैयारी का दौर जैसा लगने लगा है विधानसभा चुनाव में 2 साल हैं उसके आने वाले समय में राजनीतिक सरगर्मियां और भी बढ़ाने की संभावनाएं बनने लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here