फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मुकेश राजपूत ने सोमवार को श्याम नगर स्थित संकिसा चेयरमैन के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के इशारे पर कुछ लोग उनकी छवि धूमिल करने और उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ जमीन कब्जाने और कब्जा दिलाने जैसे झूठे आरोप लगाकर भ्रामक माहौल बनाया जा रहा है। जबकि उनका किसी भी जमीन पर न तो कोई दावा है और न ही कभी उन्होंने किसी को कब्जा दिलाया है। सांसद ने कहा, “बेईमानी मेरे संस्कारों में नहीं है। मैं न किसी की संपत्ति पर कब्जा करना चाहता हूँ और न ही कभी ऐसी गलत गतिविधि को बढ़ावा दूंगा।”
उन्होंने बताया कि उनके ठंडी सुरक्षित घर के पीछे वाल्मीकि समाज के लोग निवास करते हैं। उन्हीं के द्वारा अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं, ताकि समाज में गलतफहमियां पैदा हों और राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। सांसद का कहना था कि इस प्रकार की निराधार बातें न केवल उनकी राजनीतिक छवि खराब करती हैं बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल असर डालती हैं।
राजपूत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे जनता के बीच पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं और जनता उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी ताकतें जब विकास की राजनीति में उनका मुकाबला नहीं कर पा रही हैं तो बेबुनियाद आरोपों का सहारा लेकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
सांसद ने आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन को सक्रिय होना चाहिए ताकि झूठ फैलाने वालों पर लगाम लग सके।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी और राहुल राजपूत सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।





