18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

भूमि विकास बैंक में शाखा प्रबंधक पद के लिए वीरेंद्र पाल सिंह का नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन तय

Must read

मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: ब्लॉक में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास एवं भूमि विकास बैंक (Rural Development and Land Development Bank) की शाखा में शाखा प्रबंधक पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। करथिया निवासी हुकुम सिंह के पुत्र वीरेंद्र पाल सिंह (Virendra Pal Singh) ने इस पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वीरेंद्र पाल सिंह ने भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर की उपस्थिति में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने नोडल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह (जिला उद्योग आलू, साग-भाजी विकास अधिकारी, आरओ), खंड शिक्षा अधिकारी भारती शाक्य तथा भूमि विकास बैंक के शाखा प्रबंधक अमित गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक इस पद के लिए केवल वीरेंद्र पाल सिंह का ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ।

नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत उनके निर्विरोध निर्वाचित होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर बीडीओ त्रिलोकी चंद, डीएसपी अजय वर्मा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला भारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article