27.4 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

विराट अनुष्का पहुंचे अयोध्या, रामलला का किया दर्शन

Must read

अयोध्या: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लेने के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian Cricketer Virat Kohli) इन दिनों भक्ति में लीं दिखाई दें रहे है। विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट मैच से सन्यास लेने के बाद वृंदावन जाकर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद प्रेमानंद महारज जी से आशीर्वाद लिया था, उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का आज रविवार को अपनी पत्नी अनुष्का (Anushka) के साथ अयोध्या में दर्शन करने पहुंचे है। टेस्ट क्रिकेट मैच से सन्यास लेने के बाद विराट दूसरे तीर्थ स्थल अयोध्या पहुंचे है।

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ आज रविवार को अयोध्या पहुंचे और रामजन्म भूमि मंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी व संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से मुलाकात की है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को हनुमानगढी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास ने दर्शन पूजन कराया है। उनको मंदिर के पुजारी फूल माला पहनाते और टीका लगाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट और अनुष्का आज रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच अयोध्या पहुंचे और पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के साथ देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर भी पहुंचे रामलला का दर्शन पूजन किया और फिर मंदिर की भव्यता को देखा। बीते दिनों विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद अपने परिवार के साथ मथुरा और वृंदावन दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे।

 

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article