29.1 C
Lucknow
Thursday, August 7, 2025

अधिवक्ताओं के बीच हिंसक झड़प, रमाकांत शर्मा ने की साथी अधिवक्ता सोमेश द्विवेदी की पिटाई, लोहिया अस्पताल में भर्ती

Must read

– दोनों अधिवक्ता हैं सीडब्ल्यूसी के सदस्य, अस्पताल में जुटे साथी वकील

फर्रुखाबाद: जिले में अधिवक्ताओं (advocate) के बीच आपसी विवाद ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया। सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के दो सदस्यों व अधिवक्ताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें अधिवक्ता सोमेश द्विवेदी (Somesh Dwivedi) को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के सदस्य रमाकांत शर्मा और सोमेश द्विवेदी के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि रमाकांत शर्मा ने गुस्से में आकर सोमेश द्विवेदी पर हमला कर दिया। हमले में घायल सोमेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की खबर मिलते ही लोहिया अस्पताल परिसर में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जुट गई। कई वकीलों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से हमलावर रमाकांत शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

घटना के बाद वकील समाज में भारी नाराजगी देखी जा रही है। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा की है और जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बाल कल्याण समिति (CWC) एक वैधानिक संस्था है, जो बच्चों के अधिकारों और उनके संरक्षण से जुड़े मामलों की निगरानी करती है। इसमें सदस्य नियुक्त किए जाते हैं, जो संवेदनशील मामलों की सुनवाई करते हैं।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। अस्पताल प्रशासन ने सोमेश द्विवेदी की मेडिकल रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। घटना ने वकील समुदाय को हिला कर रख दिया है और जिला प्रशासन भी मामले की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट हो गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article