25.6 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

जुमे की नमाज के बाद हिंसा, प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन

Must read

सैलानी बाजार में अतिक्रमण ढहाया, भारी पुलिस बल तैनात

बरेली: शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के सैलानी बाजार में शुक्रवार को जुमे की नमाज (Friday prayers) के बाद हुए विवाद और हिंसा के बाद आज प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोज़र चलाकर (bulldozer action) कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई के दौरान मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित प्रशासन और पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

पूरे इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स, पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई है। सैलानी बाजार और आसपास के इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दुकानों और घरों की छतों पर पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इलाके में अचानक माहौल बिगड़ गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं और बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए तुरंत बल तैनात किया था। इसके बाद प्रशासन ने जांच में पाया कि इलाके में बड़ी संख्या में अतिक्रमण किए गए हैं, जिनसे आए दिन विवाद की स्थिति पैदा होती है।

आज सुबह से ही बुलडोज़र लेकर नगर निगम की टीम इलाके में पहुंची और एक-एक कर कई अतिक्रमणों को ध्वस्त करना शुरू किया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे किसी की एक न चली। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल सैलानी बाजार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिलेभर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलेगी। अधिकारियों ने साफ किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों और अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में आज भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article