पेरिस ओलंपिक 2024 के 12वें दिन भारत को विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) से गोल्ड मेडल (Gold Medal) की उम्मीदें थीं, लेकिन अब फाइनल मैच पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनका वजन ज्यादा होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक भारतीय कोच कहा, ‘आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है।’ वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ ने भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने की पुष्टि की है। भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा कि यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट की अयोग्यता की खबर साझा कर रहा है।’
भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) ने आगे कहा कि रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका (Vinesh Phogat) वजन कुछ ग्राम 50 किलोग्राम से अधिक हो गया। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। यह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’
बता दें कि विनेश (Vinesh Phogat) ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला रेसलर बनी थीं। लेकिन अब वह पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं हैं।