27.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

विमुक्त जाति दिवस का आयोजन 31 अगस्त को, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी होंगे मुख्य अतिथि

Must read

लखनऊ: प्रदेश सरकार 31 अगस्त को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में विमुक्त जाति दिवस (Vimukta Jati Diwas) का भव्य आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विमुक्त जाति समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे।

असीम अरुण ने कहा कि 31 अगस्त 1952 को केंद्र सरकार ने अंग्रेजों के समय लागू किए गए काले कानून क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट को समाप्त किया था। इस कानून के तहत कई समुदायों को अपराधी घोषित कर उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी यह समुदाय सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े रह गए थे, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार इनको सम्मान और नई पहचान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

राज्य सरकार द्वारा विमुक्त जातियों के उत्थान के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत इन समुदायों को पट्टे पर भूमि आवंटित की जा रही है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और मुख्यधारा में जुड़ सकें। कार्यक्रम के माध्यम से सरकार इन समुदायों के योगदान को सम्मानित करेगी और उन्हें समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के अपने संकल्प को दोहराएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article