13 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

प्रदेश उपाध्यक्ष बने विमल कटियार: कूर्मि क्षत्रिय सभा को मिला मजबूत नेतृत्व

Must read

फर्रुखाबाद: जिले के रमपुरा निवासी विमल कटियार (Vimal Katiyar) ने अपने अथक सामाजिक कार्यों और संगठनात्मक क्षमता के दम पर एक बार फिर जनपद का गौरव बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश आलू विकास (Uttar Pradesh Potato Development) एवं विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के सभापति के रूप में अपनी सुदृढ़ कार्यशैली और ईमानदार नेतृत्व के लिए पहचाने जाने वाले विमल कटियार को अब कूर्मि क्षत्रिय सभा, लखनऊ में प्रदेश उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, विमल कटियार की कार्यक्षमता, समाजसेवा और संगठन के लिए लंबे समय से किए जा रहे योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उनके नाम का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप गंगवार और प्रदेश महासचिव लाला भाई पटेल की शंशुति के बाद आगे बढ़ाया गया। उसके बाद प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश सचान ने पूरे विषय को राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा, जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष डी.एम. कटियार ने अनुमोदित कर औपचारिक रूप से घोषणा कर दी।

विमल कटियार के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने से संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है। समाज के लोग मानते हैं कि उनकी सादगी, दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता से कूर्मि क्षत्रिय सभा प्रदेश स्तर पर और अधिक सक्रिय एवं मजबूत होगी।स्थानीय लोगों ने भी विमल कटियार को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाइयाँ देते हुए विश्वास जताया है कि वे समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे और प्रदेश संगठन को नई दिशा देंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article