32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

रसोई गैस न मिलने पर ग्रामीणों ने गैस गोदाम पर दिया धरना

Must read

सम्पूर्णानगर- खीरी: कस्बे की संपूर्ण भारत गैस एजेंसी पर दो दिनों से रसोई गैस (cooking gas) न मिलने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और गुरुवार को दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं ने मुरार खेड़ा में गैस गोदाम के सामने धरने (protest) पर बैठ गए ।

धरने की सूचना पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर देवेश भारती व सप्लाई बाबू राहुल त्रिपाठी ने पुलिस व उपभोक्ताओं की मौजूदगी में गैस गोदाम को खुलवाकर चेक किया चेक करने के बाद गोदाम के अंदर रखें सभी सिलेंडर खाली निकले उपभोक्ताओं ने गैस एजेंसी मालिक पर आरोप लगाए कि वह निर्धारित मूल्य से ज्यादा सिलेंडर पर वसूलते हैं लोगों ने गैस गोदाम के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने की मांग की काफी देर समझाने के बाद धरना समाप्त किया गया।

उधर गैस एजेंसी मालिक विकास अग्रवाल का कहना है कि हमारा काम गैस बेचना है गोदाम में छुपा कर रखना हमारा काम नहीं है और किसी भी उपभोक्ताओं से ओवर रेट नहीं लिया जाता है अगर किसी उपभोक्ता से कोई कर्मचारी ओवर रेट लेता है तो उसकी तत्काल शिकायत मुझसे करें ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article