29.1 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

संदिग्ध ड्रोन की उड़ान से ग्रामीण दहशत में, पुलिस ने अफवाह बताया

Must read

कंपिल: कस्बा क्षेत्र में एक बार फिर रात के समय आसमान में संदिग्ध ड्रोन (suspicious drone) दिखाई देने की खबर से ग्रामीणों में दहशत (Villagers panic) फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात कई स्थानों पर आसमान में उड़ता हुआ चमकता हुआ एक वस्तु दिखाई दी, जिसे दूरी के कारण कैमरे में कैद नहीं किया जा सका।

ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से वे लगातार इस तरह की उड़ानें देख रहे हैं, जिसके चलते लोग पूरी रात जागकर पहरा देते रहे। कई परिवारों ने घरों से बाहर आकर आकाश की निगरानी की, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।हालांकि, थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने बताया कि थाने में इस संबंध में कोई भी औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि फिलहाल क्षेत्र में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है।

ग्रामीणों का मानना है कि अगर यह वाकई ड्रोन है तो उसकी जांच कर यह पता लगाया जाना चाहिए कि वह कहां से और किस मकसद से उड़ रहा है, ताकि अनजाने खतरे से पहले ही निपटा जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article