नवाबगंज: गांव नगला दमू में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को गौ-तस्करी की आशंका में दो युवकों को गाय समेत पकड़ लिया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और जांच शुरू की। हालांकि प्रारंभिक जांच में पशु तस्करी की पुष्टि नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे गांव नगला दमू के पास एक पिकअप, एक बाइक और दो पैदल व्यक्ति दिखाई दिए। उनके साथ एक गाय भी थी, जिसकी जंजीर पकड़े हुए वे पैदल चल रहे थे। उसी समय गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनोज कुमार गंगवार अपने खेत से मक्का भरवाने के बाद सड़क पर थे। उन्हें पूरे घटनाक्रम पर संदेह हुआ, और जब उन्होंने पिकअप चालक को रोका तो वह वाहन लेकर भाग गया। वहीं, बाइक सवार भी मौके से फरार हो गया। पीछे से आ रहे दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए।ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उच्च अधिकारियों तक भी खबर पहुंचाई।
रात करीब 10:50 बजे नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। गायों को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया।थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने बताया कि पकड़े गए युवक मऊदरवाजा थाना क्षेत्र से पशुओं को कोतवाली कायमगंज क्षेत्र ले जा रहे थे। रास्ते में बारिश के कारण पिकअप फंस गई थी, जिसे निकालने के लिए एक गाय और एक बछड़े को नीचे उतारा गया था। इसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ और घटना हुई।
पुलिस जांच में फिलहाल पशु तस्करी से संबंधित कोई तथ्य सामने नहीं आया है। मौके पर अब शांति व्यवस्था बनी हुई है।पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।