30.2 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

थाना कमालगंज के ग्राम अमानाबाद में ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया

Must read

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज (Kamalganj police station) क्षेत्र के ग्राम अमानाबाद (Amanabad village) में सोमवार देर रात ग्रामीणों ने संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया। ग्रामीणों को उस व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद लोगों ने मिलकर उसे घेर लिया और पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात करीब 11 बजे गांव के बाहरी हिस्से में एक अजनबी व्यक्ति खेतों के पास छिपता-छुपाता घूम रहा था। उसकी हरकतों पर नजर पड़ते ही कुछ युवकों ने उसका पीछा किया और अन्य ग्रामीणों को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पूछताछ करने पर वह व्यक्ति अपना सही नाम और पता स्पष्ट रूप से नहीं बता सका।

सूचना पाकर कमालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान, उसके आने का उद्देश्य और आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

गांव में इस घटना के बाद लोगों में सतर्कता और चौकसी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है, ऐसे में सभी लोग संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ जारी है और यदि वह किसी आपराधिक वारदात में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article