शमशाबाद (फर्रुखाबाद): शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों अज्ञात चोरों की चहलकदमी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। हालात यह हैं कि ग्रामीण अब टोलियां बनाकर रात-रात भर पहरा देने को मजबूर हैं। इसी सतर्कता का नतीजा मंगलवार की रात उस समय देखने को मिला जब मिलकिया दलेलगंज गांव में एक संदिग्ध युवक (suspicious young man) को ग्रामीणों (Villagers) ने चोर समझकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे एक अज्ञात युवक निचली गंगा नहर की ओर से होकर गांव की गलियों में घूम रहा था। ग्रामीणों ने जब उससे पूछताछ की तो वह उल्टे-सीधे जवाब देने लगा। इसी बीच एक महिला ने युवक को संदिग्ध हरकतों में देखा और शोर मचाया। महिला की चीख-पुकार सुन ग्रामीण जुट गए और युवक को घेरकर पश्चिमी तालाब किनारे दबोच लिया।
पूछताछ में युवक कभी हरदोई, कभी एटा तो कभी नवाबगंज का निवासी बताने लगा। उसके विरोधाभासी जवाबों से ग्रामीणों का शक और गहरा गया। गुस्से में ग्रामीणों ने युवक को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे संभ्रांत लोगों ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। फैजबाग पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक मामले की जांच जारी थी।
जानकारी के मुताबिक युवक की ससुराल नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुठरी में है। वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गया था लेकिन वहां नहीं पहुंच सका और रास्ते से ही वापस लौटने लगा। गांव में उसके अजीबोगरीब जवाबों और अभद्रता ने ग्रामीणों के शक को और गहरा कर दिया, जिसके चलते वह उनकी नाराजगी का शिकार हो गया।
बताया जाता है कि घटना से एक दिन पहले ग्राम कुइयां खेड़ा और पसियापुर में भी अज्ञात चोरों की दस्तक से लोगों में खौफ फैल गया था। ग्रामीणों का कहना है कि रात-रात भर जागकर चौकसी करना उनकी मजबूरी बन चुकी है। भाकियू नेता राम बहादुर राजपूत ने गांवों में बढ़ रही अज्ञात चोरों की चहल-कदमी पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रात में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ग्रामीणों का भय कम हो सके।