27.3 C
Lucknow
Friday, September 12, 2025

चोर समझकर ग्रामीणों ने विछिप्त युवक को जमकर पीटा, सैकड़ो के विरुद्ध गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज

Must read

गोंडा: गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक (Police Station Itiyathok) अंतर्गत एक गांव में बीती रात ग्रामीणों (Villagers) ने एक युवक को चोर समझकर बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई (beat up) कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में जेम गई के साथ काफी शोर मचा रहा,वहीं सूचना मिलते ही थाना इटियाथोक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाते हुए घटनाक्रम के गहराई में जाकर जांच की और मामले में युवक के भाई की तहरीर पर सैकड़ो लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत मधईजोत गांव के मजरे विशुनपुर संगम गांव में एक युवक घूम रहा था। जिसे ग्रामीणों ने चोर समझकर मारपीट करते हुए बिजली के खंभे में बांध दिया। जिसके बाद घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा।इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस का बीच बराव कराते समय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। तथा पुलिस गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध शुरू कर दिया।

जिसको लेकर काफी देर तक पुलिस को ग्रामीणों से जूझना पड़ा। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों से युवक को अपने साथ लाकर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद पूछताछ में युवक की पहचान गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज के रहने वाले रामस्वरूप के रूप में हुई है। तथा युवक के घर पर पुलिस ने जब संबंध स्थापित किया तो पता चला युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, जिसका गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज जारी था। दो-तीन महीने पहले वह अचानक घर से लापता हो गया था।

जिसकी खोज में परिजन लगे हुए थे। लेकिन, थक हार कर कहीं से खोज खबर मिलने की प्रतीक्षा में बैठ गए थे।इसके बाद मामले में रामस्वरूप के चचेरे भाई संजय कुमार ने इटियाथोक थाने पहुंच कर संबंधित गांव के रहने वाले डेढ़ सौ से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि पुलिस के सूचना पर युवक के चचेरे भाई ने मौके पर पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article