27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

काकोरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, भारी बवाल के बाद पुलिस बल तैनात

Must read

– समदा चौकी क्षेत्र में हुई घटना, मौके पर पहुंचे ग्रामीण और किसान यूनियन नेता

लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा चौकी इलाके में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और मौके पर जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटना के विरोध में पहुंचे किसान यूनियन के नेताओं और स्थानीय लोगों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और मूर्ति की पुनः स्थापना की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को मौके पर अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना सुनियोजित साजिश का हिस्सा हो सकती है, जिसका मकसद सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ना है। ग्रामीणों और यूनियन नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पहले ही सतर्कता बरती जाती तो इस प्रकार की घटना न होती।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल की फोरेंसिक जांच की जा रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ग्रामीणों और यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक अंबेडकर जी की मूर्ति की पुनः स्थापना नहीं की जाती और दोषियों को कड़ी सजा नहीं मिलती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article