फर्रुखाबाद: इन दिनों गंगा (Ganga) पार में गंगा और रामगंगा में आई बाढ़ का पानी (flood water) गांव में भरा हुआ है चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है बाढ़ का भयंकर रूप और भी विकराल होता जा रहा है दिन पर दिन बढ़ता हुआ पानी रिकॉर्ड दोस्त करने की ओर है ऐसे में ग्रामीणों का जनजीवन अस्त्र-शत बना हुआ है ।
किसी के चलते गंगकिशोर उर्फ़ गुड्डू पुत्र ननकू उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी कमालुद्दीनपुर थाना राजेपुर जो सुबह खेत पर घास लेने जा रहे थे । अचानक उनका पांव फिसल गया पानी में गिर गए गंगा में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर उनका शव भी बरामद हो गया। सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंच गई बजाज प्रताप की । थाना राजेपुर की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया।