फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में ब्लॉक बढ़पुर में ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों के (Village heads and Panchayat secretaries) साथ सड़क सुरक्षा (road safety) जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत एवं यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर 23 ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं तथा ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत ग्राम प्रधानों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किए जाने के निर्देश हैं।
बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन ने बताया कि जनपद फर्रुखाबाद में वर्ष 2025 में दिसंबर तक 490 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 284 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि वर्ष 2024 में 390 दुर्घटनाओं में 213 लोगों की जान गई थी। इस प्रकार वर्ष 2025 में दुर्घटनाओं में 25.64 प्रतिशत और मृतकों की संख्या में 33.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हिट एंड रन मामलों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ष 2025 में 109 घटनाओं में 89 लोगों की मृत्यु और 81 लोग घायल हुए, जबकि वर्ष 2024 में 66 घटनाओं में 43 मौतें हुई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में पुलिस विभाग द्वारा 42481 चालान किए गए और 187 वाहन बंद किए गए, वहीं परिवहन विभाग द्वारा 4155 चालान कर 1018 वाहन बंद किए गए। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में 265 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए। जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान भी चलाया जा रहा है। ग्राम प्रधानों से अपने-अपने गांवों में सड़क सुरक्षा बैठकें आयोजित करने, ओवरलोडिंग रोकने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल का प्रयोग न करने, गति नियंत्रित रखने और यातायात नियमों का पालन कराने की अपील की गई।
बैठक में विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगवाने पर जोर दिया गया, ताकि रात्रि के समय दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एआरटीओ द्वारा राह-वीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुंचाने पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाता है, जिससे दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम की जा सकती है। साथ ही हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित मुआवजा योजना-2022 के अंतर्गत मृत्यु पर 2 लाख रुपये और गंभीर घायल होने पर 50 हजार रुपये मुआवजे का प्रावधान होने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।


