फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट (Qadri Gate police station) परिसर में शनिवार 27 सितम्बर 2025 को प्रभारी निरीक्षक (Inspector-in-Charge) संजय राय की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रहरियों को आमंत्रित किया गया, जहां उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि गांव की सुरक्षा व्यवस्था, शांति बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में ग्राम प्रहरियों की अहम भूमिका है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की तुरंत जानकारी पुलिस को दें। बैठक के दौरान ग्राम प्रहरियों को उपहार स्वरूप टॉर्च वितरित की गईं, जिससे रात के समय गश्त और निगरानी में आसानी हो सके।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा—
“पुलिस तभी सफल होगी जब गांव-गांव प्रहरी पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करेंगे।”
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, महिला हेड कांस्टेबल हेमलता, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार समेत थाना स्टाफ मौजूद रहा।
ग्राम प्रहरियों में कप्तान सिंह, प्रदीप कश्यप, विकास कुमार, सुरजीत, कुलदीप मिश्रा सहित सभी शामिल रहे। हाल ही में दिवंगत चौकीदार सुरेंद्र कठेरिया की बेटी को भी बुलाकर सम्मानपूर्वक एक टॉर्च भेंट की गई और आश्वस्त किया गया कि परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। ग्राम प्रहरियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ गांव की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देंगे।